New Delhi : INDI गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जो इस साल के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हैट्रिक बनाने से रोकना चाहती है.

कांग्रेस प्रदेश स्तर पर अन्य राजनीतिक दलों से लगातार इस पर चर्चा कर रही है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन हक के आवास पर पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी 10 राजाजी मार्ग भी पहुंचे. यह बैठक शनिवार सुबह आयोजित एक वर्चुअल बैठक के बाद हुई.

बैठक के अलावा अरविंद केजरीवाल, खड़गे और राहुल गांधी के बीच यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज श्री खड़गे से मुलाकात की.

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और आप के राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा शामिल हुए.
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर भी बैठक की जानकारी दी.

कांग्रेस ने लिखा, ”आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की.

वर्चुअल मीटिंग में चर्चा

INDI गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग शनिवार को हुई.

इसमें 10 राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. वहीं, बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए.

बैठक में सीटों के आवंटन के अलावा गठबंधन के समन्वयक की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई. इसमें नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव आया पर नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version