Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में लगातार 13 दिनों की रिमांड के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिये गये. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को ईडी ने उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया था. ईडी कोर्ट ने इससे पहले दो बार पांच-पांच दिन एवं एक बार तीन दिन की रिमांड ईडी को दी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ईडी कोर्ट पहुंचे थे.
हेमंत सोरेन की आर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया. अब उनकी अगली पेशी 22 फरवरी को होगी. संभवतः यह पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन पर बड़गाईं की 8.5 एकड़ जमीन को दखल करने के मामले में कार्रवाई की गयी है. दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की छापेमारी में 36 लाख रुपये बरामद हुए थे. ईडी ने कोर्ट में जो जानकारी दी है उसके अनुसार हेमंत सोरेन और व्यवसायी विनोद सिंह के बीच तथाकथित ट्रांसफर- पोस्टिंग में पैसे की लेनदेन के चैट सामने आये हैं.