Patna : शनिवार को INDI गठबंधन की 5वीं बैठक आयोजित हुई. ऑनलाइन हुई इस बैठक में 10 दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. हालांकि इसमें ममता बनर्जी या उनका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का चेयरपर्सन चुना गया है, हालांकि इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.
साथ ही इस बैठक में जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का कन्वेनर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया था.
लेकिन नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम की पैरवी की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि ‘लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं, उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए’.